केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

स्वांग (बेरमो) श्रमिक संगठन सीटू के प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वांग वाशरी के कैंटीन परिसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:23 PM (IST)
केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध
केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

स्वांग (बेरमो): श्रमिक संगठन सीटू के प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वांग वाशरी के कैंटीन परिसर में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। सीटू के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण कोयला उद्योग समेत देश के सभी सार्वजनिक उपक्रम खतरे में हैं। सभी सार्वजनिक उपक्रमों को निजी कंपनियों के हाथों में देने का प्रपंच किया जा रहा है। केंद्र सरकार के दबाव में कोल इंडिया प्रबंधन भी कोयला खदानों को निजी कंपनियों को सौंपने के लिए गतिविधियां तेज कर दी है। कोल इंडिया में कार्यरत मजदूरों की मृत्यु के बाद उनके आश्रित को 9.3.0 के तहत मिलने वाली नौकरी के प्रावधान को प्रबंधन बंद कर देना चाह रहा है। साथ ही, 9.4.0 के तहत अनफिट मजदूरों के आश्रितों को नियोजन देने पर भी प्रबंधन ने रोक लगा दी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू अब संघर्ष के मैदान में उतर चुकी है। देश के सार्वजनिक उद्योगों और मजदूरों के अधिकार को बचाने के लिए नौ अगस्त को सीटू की ओर से भारत बचाओ दिवस मनाया जाएगा। सीटू नेता राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकार पर लगातार हमले कर रही है। मजदूरों के अधिकार की रक्षा के लिए पूर्व में बने श्रम कानूनों को संशोधित कर कमजोर कर दिया गया है। ताकि पूंजीपतियों एवं निजी कंपनियों के मालिकों की मनमानी चल सके। मौके पर दुलारचंद यादव, मो. फिरोज, जानकी सिंह, प्रभु भुइयां, छत्रु प्रजापति आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी