कोरोना के सिर्फ 62 मरीज, आठ दिन में 68 मिले

बोकारो बोकारो जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। वहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:25 PM (IST)
कोरोना के सिर्फ 62 मरीज, आठ दिन में 68 मिले
कोरोना के सिर्फ 62 मरीज, आठ दिन में 68 मिले

बोकारो : बोकारो जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। वहीं, बीते एक सप्ताह में एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आठ दिनों में 67 नए मामले तो 129 लोगों ने दी कोरोना को मात दी। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बुधवार को नौ नये मामले मिले तो वहीं, 21 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। जिले में अब मात्र 62 लोग ही कोरोना से पीड़ित इनमें से आधे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 19,102 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 18,766 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 274 मरीजों की मृत्यु हुई है। यदि विगत आठ दिनों की कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 58 रही। जबकि कोरोना संक्रमण से 108 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण एक की मौत हुई है। ऐसे में, कोरोना महामारी का प्रकोप अब जिले में धीमा पड़ने लगा है। आंकड़ों की माने तो जिले में कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजर गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी जरूर आई है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही घटते मामलों को एक बार फिर से गति दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क पहनने के साथ-साथ शारीरिक दूरी जैसे नियमों का गंभीरता से पालन करें। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की। कहा कि कोविड-19 की लहर रोकने में भी यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने मास्क लगाना, शरीरिक दूरी का पालन करना तथा बार-बार हाथ धोने को कोविड-19 महामारी रोकने में कारगर हथियार बताया।

--------------

बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण :

दिनांक -- नए मामले -- स्वस्थ हुए -- मौत नौ जून -- 11 -- 38 -- 01

10 जून -- 10 -- 09 -- 00

11 जून -- 10 -- 20 -- 00

12 जून -- 06 -- 17 -- 00

13 जून -- 07 -- 07 -- 00

14 जून -- 04 -- 10 -- 00

15 जून -- 10 -- 07 -- 00

16 जून - 9 - 21 --00

------

chat bot
आपका साथी