डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग, एक घायल, घरों को नुकसान

संडेबाजार (बेरमो) सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस में हैवी ब्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:48 PM (IST)
डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग, एक घायल, घरों को नुकसान
डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग, एक घायल, घरों को नुकसान

संडेबाजार (बेरमो): सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग होने के कारण शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति घायल हो गया। उनके घर के बरामदे की एस्बेस्टस शीट टूट गई। यह माइंस विस्तारित होते हुए अब बेरमो चार नंबर की आबादी के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। जिस कारण जब माइंस में हैवी ब्लास्टिग होता है, तब पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े लोगों के घरों में जा गिरते हैं। शुक्रवार दोपहर हैवी ब्लास्टिग होने पर माइंस से उड़े दो बड़े पत्थर के टुकड़े उड़कर चार नंबर मुंडा पट्टी स्थित जैकी हरि के घर के बरामदे के छप्पर पर आकर गिरा, जिससे बरामदे की एस्बेसटस शीट टूट गई और पत्थर जैकी हरि की पीठ से जा टकराई। उस वक्त जैकी अपनी पत्नी नीलम देवी, बेटी सोनम व बेटा अभि कुमार के साथ बरामदे में बैठकर भोजन कर रहे थे। उनकी पीठ पर पत्थर आ गिरा और वह लहूलुहान हो हो गया। पत्थर का वजन लगभग 4 किलो था। सूचना मिलते ही बोकारो कोलियरी के मैनेजर बीपी साहू व ब्लास्टिग इंचार्ज कौशल सिंह पहुंचे और जैकी को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गए, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

--सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री ने दुर्घटना पर जताया रोष :

सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने इस दुर्घटना पर रोष जताते हुए कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की डीडी माइंस में सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। बेरमो चार नंबर की आबादी के निकट खदान पहुंच गई है। यहां अक्सर हैवी ब्लास्टिग की जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। इस संबंध में डॉयरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) को पत्र लिखा गया है। उनका कहना है कि देश के लिए कोयला उत्खनन कराया जाना जरूरी है, यह सभी जानते हैं, लेकिन आम जनता को नुकसान पंहुचाकर कोयला खनन कराया जाना कहां का इंसाफ है। माइंस से कोयले को सुरक्षापूर्वक उत्खनन कराने को डीजीएमएस का साफ-साफ निर्देश रहने के बावजूद नियमों की अनदेखी कर डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग की जा रही है। --हॉल रोड की भी स्थिति काफी बदतर : वे बताते हैं कि डीडी माइंस के हॉल रोड की भी स्थिति काफी बदतर है, उस पर यदि एक साथ दो-तीन हॉलपेक चलेंगे तो टक्कर हो जाएगी। माइंस से महज दो-तीन सौ फीट की दूरी पर दर्जनों परिवार के लोग रहते हैं। उन लोगों को सीसीएल प्रबंधन की ओर से अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन जबतक पूरी तरह से लोग दूसरी जगह नहीं चले जाते, तबतक आबादी के करीब खदान को विस्तारित किया जाना कोल माइनिग एक्ट का उल्लंघन है। इस परियोजना में कोयला खनन करने के लिए मिट्टी-पत्थर (ओबी) हटाने को एक साथ आठ से दस होल कर हैवी ब्लास्टिग की जाती है, जो सरासर गलत है। जब ब्लास्टिग की जाती है तब पूरे बेरमो चार नंबर में भूकंप की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए बेरमो चार नंबर में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह जबतक नही भेजा जाता, तबतक वहां ब्लास्टिग का कार्य प्रबंधन को रोक देना चाहिए। प्रबंधन ने पूरे चार नंबर के लोगों को एक साथ बसाने का काम नहीं किया है, जिसके चलते लोग जहां-तहां बसने को मजबूर हैं। नतीजतन, बेरमो प्रखंड के नक्शे से बेरमो दक्षिणी पंचायत पूरी तर गायब हो गया है। मतदान के समय कौन किधर किस बूथ में जाएगा, इसकी भी कोई प्लानिग नहीं की गई है। यहां से अन्य पंचायत के बसने से अब अपनी पंचायत से अपना नाम मतदाता सूची से हटाना होगा, यह दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी