डेढ़ करोड़ की स्ट्रीट लाइटें सालभर भी नहीं रह सकीं जगमग

चंदनकियारी झारखंड सरकार की ऊर्जा स्त्रोत इकाई झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:44 PM (IST)
डेढ़ करोड़ की स्ट्रीट लाइटें सालभर भी नहीं रह सकीं जगमग
डेढ़ करोड़ की स्ट्रीट लाइटें सालभर भी नहीं रह सकीं जगमग

चंदनकियारी : झारखंड सरकार की ऊर्जा स्त्रोत इकाई झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (ज्रेडा) ने वर्ष 2018 में प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक, पुरुलिया रोड, चास रोड, झरिया रोड व रघुनाथपुर रोड पर सभी सड़कों पर तीन किमी के दायरे में सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगवाई गई, जिसका स्थापन व अनुरक्षण का कार्य बीपीएससीएल के जिम्मे था। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगाई गई इस परियोजना में यहां स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के समीप सोलर ऊर्जा का उपक्रम भी लगाया गया है। सरकार के इकरारनामा के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने वाली उक्त कंपनी को इसका पांच वर्षों तक मरम्मत कार्य भी करना था, लेकिन स्ट्रीट लाइट महज एक वर्ष तक ही सड़कों को रौशन कर सकीं। मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ी हैं। बता दें कि चंदनकियारी बाजार व सुभाष चौक समेत कई जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट के स्थान पर ग्राम पंचायत ने बिजली के खंभों पर लगाये गए एलईडी स्ट्रीट लाइट भी लगवा दिए गए हैं। ग्रामीणों की मांग पर कुछ दिनों तक उक्त सोलर स्ट्रीट लाइट को बिजली से भी जोड़ दिया गया था। जिसके बाद भी उक्त योजना बेकार साबित हुई। उक्त स्ट्रीट लाइट को जलाने के लिए यहां बिजली सबस्टेशन के ही परिसर में सोलर प्लांट का उपक्रम भी लगवाया गया जो इन दिनों कारगर नहीं है। इधर, सोलर स्ट्रीट लाइट वर्षों से नहीं जलता देख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने उपायुक्त बोकारो को पत्र लिखकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि, स्थानीय लोगों व राहगीरों को इस परियोजना का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी