औसतन हर रोज मिले रहे कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले

बोकारो जिले में महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:00 AM (IST)
औसतन हर रोज मिले रहे कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले
औसतन हर रोज मिले रहे कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले

बोकारो: जिले में महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार को जारी जांच रिपोर्ट में सक्रिय मरीजों की संख्या 350 के पार पहुंच गई। अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर चिता की लकीरें खींच दी है। अनलॉक के साथ घटती दूरियां मरीजों की संख्या बढ़ा रही हैं। बीते मार्च में 169 कोरोना के मामले सामने आए थे। यानि हर रोज औसतन चार-पांच मरीज मिल़ रहे थे। वहीं, अप्रैल माह के बीते नौ दिनों में 419 कोरोना के नए मामले सामने आए। यानि, हर रोज औसतन 45 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे हैं। बावजूद, कोरोना संक्रमण के प्रति लोग लापरवाह बने हैं। सवारी वाहनों में लोग सफर कर रहे हैं, इनमें शारीरिक दूरी या बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। न तो यह वाहन सैनिटाइज हो रहे हैं न ही लोग शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। कुछ यही हाल दुकानों का भी है। दुकानों पर भी अब पहले की तरह न तो सैनिटाइजर नजर आता है और न ही कोरोना का खौफ, जो संक्रमण को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। बढ़ते खतरे के बावजूद नागरिकों में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने को लेकर जारी निर्देशों के पालन में लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोगों के चेहरे से मास्क उतर गए हैं वहीं शारीरिक दूरियां भी मिट गई हैं।

------------------------------------

अलर्ट मोड में प्रशासन : बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज के करीब 720 बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही, बेड बढ़ाने पर तैयारी चल रही है। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। निजी एवं सरकारी अस्पतालों के इंतजामों का विभाग लगातार जायजा ले रहा है। देखा जाए तो जिले में बीते वर्ष अप्रैल से शुरू हुआ नए मरीजों का सिलसिला अक्टूबर तक हर माह बढ़ता गया था। अक्टूबर से कमी आनी शुरू हुई थी। जनवरी 2021 में 191 कोरोना नए मरीज मिले थे। वहीं, फरवरी माह में 36 और मार्च माह में 196 कोरोना के नए मरीज मिले थे। कोरोना की नई लहर से बदले हालातों के बीच अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी