24 से कक्षा छह से आठवीं तक शुरू होगी आफलाइन पढ़ाई

बोकारो जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में 24 सितंबर से कक्षा छह से आठवीं तक की आफलाइन पढ़ाई शुरु होगी। विद्यार्थी अपने अभिभावकों की सहमति से आफलाइन कक्षा के लिए स्कूल आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:47 PM (IST)
24 से कक्षा छह से आठवीं तक शुरू होगी आफलाइन पढ़ाई
24 से कक्षा छह से आठवीं तक शुरू होगी आफलाइन पढ़ाई

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में 24 सितंबर से कक्षा छह से आठवीं तक की आफलाइन पढ़ाई शुरु होगी। विद्यार्थी अपने अभिभावकों की सहमति से आफलाइन कक्षा के लिए स्कूल आएंगे। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने दी। उन्होंने कहा कि निजी व सरकारी विद्यालयों में कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। विद्यालय परिसर को सैनिटाइज कराना है। पूरे परिसर की साफ-सफाई करानी है। मास्क पहन कर ही विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

शारीरिक दूरी का किया जाएगा अनुपालन: डीएसई ने कहा कि विद्यालय में शारीरिक दूरी के हिसाब से विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों को आफलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी। विभिन्न विद्यालयों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी