अब शक्ति एप अवांक्षित तत्वों पर रखी जाएगी नजर

चांपी (बेरमो) : अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 09:32 PM (IST)
अब शक्ति एप अवांक्षित तत्वों पर रखी जाएगी नजर
अब शक्ति एप अवांक्षित तत्वों पर रखी जाएगी नजर

चांपी (बेरमो) : अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्टी शनिवार को हुई। अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ जाट ने झारखंड पुलिस की ओर से लांच किए गए शक्ति एप के बारे में सभी थाना प्रभारियों को तकनीकी जानकारी दी। कहा कि शक्ति एप का उपयोग काफी सरल है। इससे समाज के अवांक्षित तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रख सकती है। यह विधि व्यवस्था कायम रखने में पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है। पूरे राज्य में शक्ति एप का उपयोग हो रहा है। सूचना तकनीक के माध्यम से कांडों के निष्पादन में भी अनुसंधानकर्ताओं को मदद मिल रही है।

कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षक उक्त एप की जानकारी अपने कमांड क्षेत्र में आम लोगों तक पहुंचाएं। अपराध नियंत्रण में इसका प्रयोग काफी सफल साबित हुआ है। इसके अलावा पूर्व से जारी पुलिस हेल्प नंबर 100 पर भी पुलिस का आइटी ¨वग सक्रिय रहता है। एसडीपीओ ने कहा कि मार्च माह पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा माह रहा। सभी के सहयोग से रामनवमी जैसे संवेदनशील पर्व पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने अपराध गोष्ठी के दौरान कोयला और लोहा तस्करी सहित माफियाओं पर सख्ती से शिकंजा कसने पर बल दिया। कहा कि अवैध कारोबार में शामिल माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामले के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर, लपनियया थाना प्रभारी धुमा किस्कू, गोमिया अनिल कुमार शर्मा, महुआटांड़ थाना प्रभारी वसीम अहमद, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लियांगी, चतरोचट्टी थाना प्रभारी, नावाडीह लक्ष्मीकांत सहित सभी पुलिस निरीक्षक और थानेदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी