बाटम: अब शिक्षक नमूदार, तो शिक्षार्थी फरार

संवाद सहयोगी, बरमसिया : चंदनकियारी प्रखंड के चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के बगानटोला स्थित नव प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:10 PM (IST)
बाटम: अब शिक्षक नमूदार, तो शिक्षार्थी फरार
बाटम: अब शिक्षक नमूदार, तो शिक्षार्थी फरार

संवाद सहयोगी, बरमसिया : चंदनकियारी प्रखंड के चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के बगानटोला स्थित नव प्रथामिक विद्यालय में पारा शिक्षक हड़ताल से वापस लौटे और शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया। लेकिन विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं पहुंचे। जिसके बाद पारा शिक्षक घर लौट गए। करीब दो महीने तक चली शिक्षकों की हड़ताल के कारण बच्चों ने स्कूल आना छोड़ दिया था। पारा शिक्षक ने बताया कि बच्चों को हड़ताल के समाप्त होने की जानकारी नहीं होने के कारण वे विद्यालय नहीं पहुंचे। इधर, जरीडीह प्रखंड के सभी पारा शिक्षक विद्यालय पहुंचे। लेकिन, कई विद्यालयों में बच्चे नहीं पहुंचे और कुछ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। योगदान देने वालों में शिक्षकों में महेंद्र कुमार नायक, समीउन निशा, नीलू ¨सह, अजय कुमार नायक, राजकुमार महतो, चक्रधारी प्रसाद, गो¨वद ¨सह, रामुराम मरांडी, धीरेंद्र ¨सह, दयाशंकर ठाकुर, रंजीत साव, अमिताभ सेन आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी