अब मानसून सत्र से पंचायत स्वयंसेवकों की बंधी उम्मीद

जरीडीह बाजार (बेरमो) : 16 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से राज्य के पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 09:38 PM (IST)
अब मानसून सत्र से पंचायत स्वयंसेवकों की बंधी उम्मीद
अब मानसून सत्र से पंचायत स्वयंसेवकों की बंधी उम्मीद

जरीडीह बाजार (बेरमो) : 16 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से राज्य के पंचायत स्वयंसेवकों की उम्मीद बंधी है कि उनकी 11 सूत्री मांगों का निराकरण होगा। बेरमो प्रखंड पंचायत स्वयंसेवक संघ के मीडिया प्रमुख अंकिता शर्मा ने बताया कि पंचायत स्वयंसेवकों ने बीते 5 जून को राजभवन के समक्ष प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद 19 जून को संघ के प्रदेश इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपकर संघ की 11 सूत्री मांगो से अवगत कराया था। राजभवन एवं प्रधान सचिव से मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन मिला था। इसलिए 16 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से राज्य के पंचायत स्वयंसेवकों की उम्मीद बंधी है कि उनकी मांग जरूर पूरी होगी। उन्होंने बताया कि मांगों के संबंध में बताया कि पंचायत स्वयंसेवकों को पंचायत सचिवालय कर्मी का दर्जा दिया जाए। प्रोत्साहन राशि के बजाय निश्चित मानदेय दिया जाए। कार्य के दौरान स्वयंसेवक की मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये आश्रित को मुआवजा के रूप में दिया जाए, सरकारी घोषणा के अनुरूप स्वयंसेवकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाए। सभी कार्यों की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से किया जाए आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी