अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा बोकारो थर्मल पावर स्टेशन

बोकारो थर्मल (बेरमो) पावर प्लांट में कोयले के उपयोग से छाई निस्तारण की समस्या के समाधान क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST)
अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा बोकारो थर्मल पावर स्टेशन
अब सौर ऊर्जा से संचालित होगा बोकारो थर्मल पावर स्टेशन

बोकारो थर्मल (बेरमो): पावर प्लांट में कोयले के उपयोग से छाई निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए डीवीसी की ओर से पहल की जा रही है। उसके तहत बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) अब शीघ्र ही सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। साथ ही बोकारो थर्मल में लुगूबुरु के नाम से हाइड्रिल पावर प्लांट स्थापित करने की भी योजना है, जिससे डेढ़ हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन की वृद्धि होगी। बीटीपीएस को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए जल्द ही सोलर प्लेट लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं, हाइड्रिल पावर प्लांट के लिए स्थानीय कोनार नदी किनारे लगभग 35 करोड़ की लागत से सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कराया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को बीटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान एपी सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली छाई को निस्तारित कराने में काफी समस्या आ रही है। छाई को फेंकने के लिए डीवीसी को सीसीएल प्रबंधन जगह मुहैया नहीं करा पा रहा है। हालांकि, बोकारो जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से इस संबंध में बात हुई है। उन्होंने तीन दिनों के अंदर समस्या का समाधान कराने की बात कही है। इसके बावजूद यह स्थाई समाधान नहीं है। इसलिए डीवीसी मुख्यालय ने बोकारो थर्मल में सोलर प्लेट लगवाने का निर्णय लिया है। साथ ही, बोकारो थर्मल प्लांट के निकट हाइड्रिल पावर प्लांट लगाने की भी योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाने से जल प्रदूषण की समस्या का समाधान हो जाएगा। कई लोगों की शिकायत थी की बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की कालोनियों से नालियों का पानी को सीधे तौर पर स्थानीय कोनार नदी में प्रवाहित कर दिया जा रहा है। सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाने से उस शिकायत का भी निराकरण हो जाएगा। सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नालियों के पानी को परिष्कृत कर प्लांट में उपयोग करने के लायक बनाया जाएगा। मौके पर बीटीपीएस के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार, सब डिवीजनल अभियंता असैनिक कुंदन कुमार एवं हिदी अधिकारी मो. इस्माइल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी