अब नये समय से इलाज के लिए पहुंचे बोकारो जनरल अस्पताल

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो जनरल अस्पताल में ओपीडी का समय बदला गया है। साथ ही काडि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:11 AM (IST)
अब नये समय से इलाज के लिए
 पहुंचे बोकारो जनरल अस्पताल
अब नये समय से इलाज के लिए पहुंचे बोकारो जनरल अस्पताल

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो जनरल अस्पताल में ओपीडी का समय बदला गया है। साथ ही कार्डियो, नेफ्रो, न्यूरो, चेस्ट व गेस्ट्रो विभाग की ओपीडी 14 से 19 सितंबर तक बंद कर दी गई है। ऐसा कोविड-19 वार्ड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया गया है। संबंधित ओपीडी के चिकित्सकों की ड्यूटी वहां लगाई गई है। विशेष परिस्थिति में इन रोग के मरीजों को चिकित्सक आवश्यकता अनुसार सामान्य वार्ड में परामर्श देंगे। बीजीएच में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते मरीजों को आईसीयू, सीसीयू, आरटी वार्ड, आयुष्मान वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। कम मैनपावर के चलते अब सीनियर डॉक्टर की भी ड्यूटी सभी कोविड वार्ड में लगाई जा रही है। इससे ओपीडी की सेवा कुछ दिन के प्रभावित रहेगी।

--------------

- ओपीडी की नई समय सारिणी -

कमरा संख्या चिकित्सक का नाम समय

1. 1 डॉ. मो. ईशा व डा. जीके सिंह सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

2. 105 डॉ. एसके सिंह सबुह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

3. 105 डॉ. संदीप कुमार दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक

-----------------

- समय के साथ कई ओपीडी का दिन भी बदला -

बोकारो जनरल अस्पताल के कई ओपीडी विभाग में समय के साथ चिकित्सकों के बैठने का दिन में भी बदला गया है। हड्डी रोग विभाग अब सिर्फ सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। जबकि मनोरोग विभाग में चिकित्सक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को अवकाश को दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बैठेंगे। इसी प्रकार चर्म रोग विभाग रविवार को छोड़ कर प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेगी। ईएंडटी कान, नाक गला विभाग सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगा। मेडिकल स्पेशल ओपीडी कमरा संख्या- 4 सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। फिजियोथेरेपी विभाग रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चालू रहेगी। नई व्यवस्था 14 सितंबर से 19 सितंबर 2020 तक प्रभावी रहेगी।

chat bot
आपका साथी