बोकारो-धनबाद व गिरिडीह के 42 उद्यमियों को नोटिस, चालू करें उद्योग वरना रद होगा आवंटन

बोकारो झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय कार्यालय से बोकारो धनबाद सिदर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:32 PM (IST)
बोकारो-धनबाद व गिरिडीह के 42 उद्यमियों को नोटिस, चालू करें उद्योग वरना रद होगा आवंटन
बोकारो-धनबाद व गिरिडीह के 42 उद्यमियों को नोटिस, चालू करें उद्योग वरना रद होगा आवंटन

बोकारो : झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय कार्यालय से बोकारो, धनबाद, सिदरी व गिरिडीह के 42 उद्यमियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि क्यों नहीं उनका आवंटन रद कर दिया जाय। विदित हो कि झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की क्षेत्रीय निदेशक कीर्तिश्री जी ने योगदान के बाद से लगातार सभी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि बोकारो, धनबाद व सिदरी व गिरिडीह में उद्योगों के लिए जमीन नहीं है। इनमें से 100 ऐसे उद्यमी हैं, जिन्होंने प्लाट का आवंटन तो करा लिया पर अब तक उद्योग का संचालन प्रारंभ नहीं कर सके हैं या फिर बीते कई वर्षों से उद्योग को बंद किए हुए है। ऐसे उद्योगों के लिए आवंटित जमीन को रद करते हुए नए उद्योगों को जमीन का आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीते दो वर्ष पूर्व चास, जरीडीह और चंदनकियारी क्षेत्र में सरकारी जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसे बीच में ही रोक दी गई, जिसके बाद से उद्यमी उद्योग लगाने के लिए जमीन की तलाश करने में जुट गए है। फिलहाल 50 से अधिक कंपनियां जियाडा क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए इच्छुक है, लेकिन जमीन की अनुपलब्धता के कारण बोकारो में औद्योगिक विस्तार नहीं हो पा रहा है।

-----

किन-किन उद्योगों को भेजा गया नोटिस : जिन 42 उद्योगों को नोटिस भेजा गया है। उनमें बोकारो के नर्सिंग आयरन एंड स्टील, नीमा कंटेनर, मनोरमा उद्योग, प्रसाद प्रिटर, नगीना इंडस्ट्रीज, बोकारो इंजीनियरिग इंडस्ट्रीज, दरबार इंटरप्राइजेज, आलोक प्रिटिग वर्क तथा कम्युनिकेशन इंडिया, भारत ब्लैक प‌र्ल्स, आरबी इंटरप्राइजेज, स्टील एड, बोकारो प्लास्टिक इंटरप्राइजेज, निर्मल आफसेट प्रिटर, एमएस फेबरिको, मीनू फाइबर ग्लास, एसएस ग्रुप, मैट्रिक्स इंटरप्राइजेज, एमएस इंजीनियरिग, ओम साइराम इंटरप्राइजेज, महिमा क्रेमिक, अनन्या इंडस्ट्रीज, हिन्दुस्तान इंटर प्राइजेज, डाटा एलाय , मेडिकेयर इंवायरनमेंट मैनेजमेंट, मेंसा एजुकेशनल ट्रस्ट, सिदरी के कंचन प्रिटिग प्रेस, चंचला स्टील फर्नीचर, सत्यम एसोसिएट्स, धनबाद के सीडी एक्सपो तथा सैफरोन एड्यू सोल्यूशन के दो प्लाट के अलावा गिरिडीह के शर्मा प्रोडक्ट, एमएस उदय कुमार , एमएस शर्मा इंडस्ट्रीज, शांति रबर इंडस्टीज, ओमकार इलेक्ट्रीकल, आरसी इंडस्ट्रीज, अजय इंटरनेशनल कारपोरेशन, श्यामता इंडस्ट्रीज तथा पुरुषोत्तम व‌र्क्स शामिल है।

chat bot
आपका साथी