बनने के बाद भी बेकार पड़ा दांदुपहरी का तहसील भवन

डुमरी बेरमो पथ पर नावाडीह अंचल अंतर्गत खरपीटो पंचायत के दादुपहरी में बना तहसील कचहरी सह कर्मचारी आवास भवन निर्माण के दो वर्ष बाद भी बेकार पड़ा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:15 PM (IST)
बनने के बाद भी बेकार पड़ा दांदुपहरी का तहसील भवन
बनने के बाद भी बेकार पड़ा दांदुपहरी का तहसील भवन

संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो): डुमरी बेरमो पथ पर नावाडीह अंचल अंतर्गत खरपीटो पंचायत के दादुपहरी में बना तहसील कचहरी सह कर्मचारी आवास भवन निर्माण के दो वर्ष बाद भी बेकार पड़ा हुआ है। लगभग 41 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने इस भवन का निर्माण कराया था। कर्मचारियों के नहीं रहने एवं साफ-सफाई के अभाव में चारों तरफ झाड़-झंखाड़ उग आए हैं। इस वजह से जिस उद्देश्य से भवन का निर्माण हुआ था, उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। नावाडीह प्रखंड की खरपीटो, पोटसो, सुरही एवं आहरडीह पंचायत के लोगों को भूमि संबंधित कार्य के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात दिलाने को दांदुपहरी में उक्त भवन का निर्माण कराया गया था। तत्कालीन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने दिसंबर 2018 में इसका भूमि पूजन किया था। उस समय विधायक ने कहा था कि भवन निर्माण के बाद हल्का चार के कर्मचारी इस भवन में रहकर कार्य का निष्पादन करेंगे, लेकिन निर्माण के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद अब तक यहां कर्मचारियों का रहना तो दूर, कार्यालय तक नहीं बन पाया है। मजबूरन लोगों को अब भी नावाडीह का ही चक्कर लगाना पड़ रहा है। आहरडीह मुखिया सुरेश कुमार महतो, खरपीटो के पूर्व मुखिया नंदलाल नायक ने कहा कि नवनिर्मित भवन में कर्मचारी के नहीं रहने से ग्रामीणों को बेवजह नावाडीह का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी