रामराजा मेला से चास में आई समृद्धि

जागरण संवाददाता चास चास हरिमंदिर परिसर में नौ दिवसीय रामराजा मेला शनिवार को शुरू हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:10 PM (IST)
रामराजा मेला से चास में आई समृद्धि
रामराजा मेला से चास में आई समृद्धि

जागरण संवाददाता, चास: चास हरिमंदिर परिसर में नौ दिवसीय रामराजा मेला शनिवार को शुरू हुआ। मेला का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने करते हुए कहा कि कई दशक से मेला लगता आ रहा है। मेला में काफी संख्या में चास सहित आसपास के गांव के लोग पहुंच कर भगवान की पूजा करते है। बच्चे व महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती है। मेला में मीना बाजार, कठपुतली नाच, रामपुरी, खिलौना घर, जादू का खेल, स्टूडियो, बच्चों के खेल के समान, नाग कन्या, घरेलू समान के अलावा शंख, चूड़ी सहित अन्य समान की लोग जमकर खरीदारी करते हैं।

इस मौके पर डा. परिदा सिंह, देबू पाल, विपद मोदक, आशीष कुमार दे, मदन मोदक, प्रभाष दे, भक्ति सिंह, संजय प्रमाणिक, गणेश दलाल, अमर स्वर्णकार, ब्योमकेश दे, रिकू मोदक, गौतम दे, विकास मोदक, निमाई दत्त, शशिकांत दे, उज्जवल दे, संजय दत्त, विजय दत्त आदि उपस्थित थे।

-----

चास हरिमंदिर परिसर में सात दशक से लग रहा मेला

चास हरिमंदिर परिसर में सात दशक पूर्व वर्ष 1943 में मिर्धा गांव से मिट्टी लाकर स्थापित करते हुए मेला की शुरूआत की थी। इसके बाद क्षेत्र में खुशहाली छा गयी थी। उस समय से लगातार मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, जामवत, सुग्रीव, ऋषि बाल्मिकी समेत कई देवी-देवताओं का मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है। साथ ही मेला लगता है। श्रद्धालु मेला में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं।

chat bot
आपका साथी