रोजेदारों ने घर में ही अदा की जुमे की नमाज

- बेरमो कोयलांचल की मस्जिदों में सिर्फ इमाम मुअज्जिन मुतवल्ली अंजुमन कमेटी के सदर व सेक्रे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:49 PM (IST)
रोजेदारों ने घर में ही अदा की जुमे की नमाज
रोजेदारों ने घर में ही अदा की जुमे की नमाज

- बेरमो कोयलांचल की मस्जिदों में सिर्फ इमाम, मुअज्जिन, मुतवल्ली, अंजुमन कमेटी के सदर व सेक्रेटरी ने पढ़ी बाजमाअत नमाज

जागरण संवाददाता, बेरमो : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से आहूत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण सह आंशिक लॉकडाउन मद्देनजर शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल के रोजेदारा ने मस्जिदों की बजाय अपने-अपने घरों में ही रमजान के अलविदाई जुमे की नमाज अदा की। सिर्फ इमाम, मुअज्जिन, मुतवल्ली, अंजुमन कमेटी के सदर व सेक्रेटरी ने मस्जिदों में बाजमाअत नमाज पढ़ी। फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित नूरी बरकाती जामा मस्जिद व रहीमगंज जामा मस्जिद सहित भेड़मुक्का, घुटियाटांड़, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, खेतको, कुरपनिया, गांधीनगर, चलकरी, कथारा, राजाबाजार, ऊपरघाट, होसिर आदि की मस्जिदों के मुख्यद्वार पर कमेटी की ओर से हस्तलिखित नोटिस टांग दी गई कि आमलोग अंदर प्रवेश न करें। साथ ही अंजुमन कमेटी की ओर से मस्जिद की माइक से एलान किया गया कि फिलहाल मस्जिद में आमलोगों के प्रवेश इसलिए प्रतिबंधित की गई है, क्योंकि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी धार्मिक स्थलों में सामूहिक उपासना पर रोक लगा रखी है। जरीडीह बाजार जामा मस्जिद के नायब इमाम मौलाना मो. समीनुद्दीन ने बताया कि जिन घरों में चार बालिग सदस्य हैं, वहां बाजमाअत अलविदाई जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं, जिन घरों में चार से कम लोग थे, उन लोगों ने जुहर की नमाज पढ़ी। यह सिलसिला लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रखना है। इसी तरह ईद की नमाज भी जिस घर में चार बालिग सदस्य हैं, पढ़ी जा सकती है।जबकि जिस घर में चार लोग से कम हों तो वहां लोग ईद के दिन चाश्त की नमाज अदा करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन सभी लोग करें और खुद को व दूसरों को भी इस वबा से महफूज रखें। क्योंकि कोरोना का वायरस बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। नमाज सहित सहरी व इफ्तार के वक्त देश व दुनिया को कोरोना से निजात दिलाने की दुआ करें।

chat bot
आपका साथी