घरों में ही अदा की गई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज

करगली (बेरमो) कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से आहूत स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:18 AM (IST)
घरों में ही अदा की गई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज
घरों में ही अदा की गई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज

करगली (बेरमो) : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से आहूत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल के लोगों ने मस्जिदों के बजाय अपने-अपने घरों में ही रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की। अंजुमन कमेटी की ओर से मस्जिदों के मुख्यद्वार पर हस्तलिखित नोटिस लगाकर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी धार्मिक स्थलों में सामूहिक उपासना पर फिलहाल रोक लगा रखी है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां की मस्जिदों में कमेटी की ओर से आमलोगों को नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ इमाम, मुअज्जिन, मुतवल्ली, सदर व सेक्रेटरी समेत कुल पांच लोगों को ही मस्जिद में बाजमाअत नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है।

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित नूरी बरकाती जामा मस्जिद सहित भेड़मुक्का, घुटियाटांड़, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, खेतको, कुरपनिया, गांधीनगर, चलकरी, होसिर आदि की मस्जिदों के मुख्यद्वार पर कमेटी की ओर से नोटिस टांग दी गई है। ताकि लोग मस्जिद के अंदर प्रवेश न करें। पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित नूरी बरकाती जामा मस्जि के सदर मो. सलीम जावेद ने कहा कि कोरोना का वायरस बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। इसलिए लोगों को मस्जिद न जाकर घर पर ही इबादत करने की जरूरत है। सभी लोग सरकार की गाइडलाइन पर पूरी तरह अमल करके खुद को और दूसरों को भी कोरोना से महफूज रखें। साथ ही, नमाज सहित सहरी व इफ्तार के वक्त देश व दुनिया को कोरोना से निजात दिलाने की दुआ करें।

chat bot
आपका साथी