मिसेज एशिया रिकू भगत पहुंचीं तेनुघाट

संवाद सहयोगी तेनुघाट (बेरमो) मिसेज एशिया रिकू भगत शुक्रवार को तेनुघाट पहुंचीं। उन्ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:11 PM (IST)
मिसेज एशिया रिकू भगत पहुंचीं तेनुघाट
मिसेज एशिया रिकू भगत पहुंचीं तेनुघाट

संवाद सहयोगी, तेनुघाट (बेरमो) : मिसेज एशिया रिकू भगत शुक्रवार को तेनुघाट पहुंचीं। उन्होंने अधिवक्ता संघ के कार्यालय में बताया कि वे अधिवक्ता हैं और झारखंड बार काउंसिल रांची की सदस्य हैं। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। कहा कि कोरोना काल में आमजनों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही हैं। कहा कि उम्मीद है कि 26 जनवरी के बाद से फिजिकल कोर्ट संचालित होने लगेगा। फिजिकल कोर्ट में सभी अधिवक्ताओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। बताया कि झारखंड के बहुत सारे अधिवक्ता संघ के चुनाव लंबित हैं। उन सभी संघ का चुनाव हो जाना चाहिए। बिहार व बंगाल के कई अधिवक्ता संघ का चुनाव किया गया और कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता दुर्घटना या बीमारी से ग्रसित हैं। उन्हें मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। पता चला है कि यहां के एक अधिवक्ता राकेश कुमार दुर्घटनाग्रस्त होकर पूरी तरह अपंग हो गए हैं। इस कारण वे लगभग डेढ़ वर्ष से न्यायालय नहीं आ पा रहे हैं। उन्हें जल्द ही मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। बताया कि उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि अधिवक्ताओं को भी जल्द से जल्द कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाया जाए, ताकि वे सभी बेफिक्र होकर न्यायालय के काम कर सकें। मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित प्रदीप कुमार वर्मा, रीतेश जायसवाल, अजीत कुमार लाल, वकील महतो, प्रसेनजीत चटर्जी, महेश कुमार ठाकुर आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी