चास व चंदनकियारी के 150 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे आधुनिक

जागरण संवाददाता, बोकारो : जिले के 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण को लेकर जिला प्रशासन एवं इल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:16 PM (IST)
चास व चंदनकियारी के 150 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे आधुनिक
चास व चंदनकियारी के 150 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे आधुनिक

जागरण संवाददाता, बोकारो :

जिले के 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण को लेकर जिला प्रशासन एवं इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल तथा इलेक्ट्रोस्टील के तरफ से उपमुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पंकज मल्हान ने हस्ताक्षर किया। समझौता के अनुसार चास प्रखंड के 70 तथा चंदनकियारी प्रखंड के 80 आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार के साथ आधुनिकीकरण किया जायेगा। जिसमें आधुनिक प्ले स्कूल की तरह बच्चों को अध्ययन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए कार्य किया जायेगा। समझौता के अनुसार प्रति आंगनबाड़ी केंद्र में 1.5 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। आगंनबाड़ी केंद्र के आधुनिकीकरण प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की जाएगी। इस प्रकार कुल 2.25 करोड़ का इकरारनामा जिला प्रशासन एवं इलेक्ट्रोस्टील के बीच हुआ। एमओयू के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, आदित्य मोहन, पारूल कुमारी, इलेक्ट्रोस्टील के सीएसआर प्रभारी कौशिक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी