विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित

बोकारो बोकारो पब्लिक स्कूल में अंतर सदन अन्तराक्षरी सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:20 AM (IST)
विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित
विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित

बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल में अंतर सदन अन्तराक्षरी सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है। इसलिए विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास आवश्यक है। इस दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन्हें प्रतियोगिता में सफलता का गुर बताया जा रहा है। अंतराक्षरी सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वैशाली सदन पहले, मगध सदन दूसरे व नालंदा सदन तीसरे स्थान पर रहे। वैशाली सदन में श्रेया कुमारी, विक्की कुमारी, अंश कुमार व श्रेया वर्मा, मगध सदन में पूजा, सानिया, प्रशंसा व छवि एवं नालंदा सदन में भादो, अंशराज, हर्षनाथ, अनन्या व खुशी शामिल थे। निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन मीनू ओझा ने किया। निर्णायक मंडली में नूतन एवं अमरजीत कौर शामिल थी। मौके पर अर्चना सिंह, आकाश कुमार, निर्मला, शबनम, सरिता, रूपा दासगुप्ता, दीपाली कुंडू, कोमल, नीलम, अंजना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी