हैरान करनेवाली थी मोबाइल चोर के प्रति पुलिस की सहानुभूति

जागरण संवाददाता बोकारो शहर के सेक्टर तीन सी के आवास संख्या 232 निवासी अंग्रेजी दैनिक के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:43 PM (IST)
हैरान करनेवाली थी मोबाइल चोर 
के प्रति पुलिस की सहानुभूति
हैरान करनेवाली थी मोबाइल चोर के प्रति पुलिस की सहानुभूति

जागरण संवाददाता, बोकारो : शहर के सेक्टर तीन सी के आवास संख्या 232 निवासी अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार दिव्य खरे के आवास से तीन किशोर शुक्रवार सुबह एक मोबाइल के अलावा क्रडिट कार्ड व अन्य सामान लेकर भाग निकले। बीते डेढ़ माह के अंदर इस आवास से तीसरा मोबाइल चोरी हुआ। आवास में काम करने वाली दाई ने पत्रकार को बताया कि उनका मोबाइल तीन किशोर लेकर भागे हैं। दिव्य ने इनका पीछा किया और सिटी सेंटर में इन्हें संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ शुरू की। कुछ दूर पर मौजूद पीसीआर वैन के जवानों से भी उन्होंने मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्रकार ने इन किशोरों के पास से अपना मोबाइल खोज निकाला। मोबाइल फेंककर तीनों किशोर मौके से भाग निकले।

पुलिस को दूसरी बार भी पत्रकार ने भाग रहे किशोरों को पकड़ने का अनुरोध किया। लेकिन, इनकी बात फिर से अनसुनी कर दी गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि भीख मांगने के बहाने किशोर या किशोरी घर में घुस रहे हैं और सामान लेकर भाग निकलते हैं। पत्रकार ने सिटी डीएसपी ने मदद न करने वाले पुलिस वालों के साथ-साथ आरोपियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी