विधायक ने सुनी पारा शिक्षकों की समस्या

स्वांग (बेरमो) गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने बुधवार को पारा शिक्षकों की समस्या सुनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:58 PM (IST)
विधायक ने सुनी पारा शिक्षकों की समस्या
विधायक ने सुनी पारा शिक्षकों की समस्या

स्वांग (बेरमो): गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने बुधवार को पारा शिक्षकों की समस्या सुनी। गोमिया प्रखंड के सभी 532 पारा शिक्षकों ने उनके पेटरवार स्थित आवास में उनसे भेंट कर बताया कि उन सबका डाटा वेब पोर्टल में एंट्री नहीं हो पाने के कारण काफी परेशानी हो रही है। पारा शिक्षकों की समस्या सुनकर विधायक ने कहा कि वह उन सबकी तकलीफों को वह अच्छी तरह समझने के साथ ही महसूस भी कर रहे हैं। यदि गोमिया प्रखंड के 532 पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल में एंट्री नहीं की जाएगी तो वह आंदोलन करेंगे। बताया कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल में एंट्री करने के लिए निर्धारित समय सीमा दे दी गई है। इसके बावजूद अगर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने तय समयसीमा के अंदर उस कार्य को पूरा नहीं कराया तो आंदोलन की चेतावनी दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भी पत्र के माध्यम से पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही समाधान कराने की मांग की गई है। बताया कि गोमिया प्रखंड के 532 पारा शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ वह कई बार बैठक कर चुके हैं। हालांकि अबतक पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल में एंट्री नहीं हो पाई है, जिसके कारण पारा शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। मौके पर पारा शिक्षकों में संदीप प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, ताजीम अंसारी, अनिल कुमार, मो. सिराज, योगेंद्र प्रसाद, नरेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी