विधायक ने पौधारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस

बोकारो भाजपा ने चास में पौधरोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। विरोधी द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:57 PM (IST)
विधायक ने पौधारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस
विधायक ने पौधारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस

बोकारो : भाजपा ने चास में पौधरोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक ने पौधरोपण करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान देशभक्त, चितक, शिक्षाविद, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले परम श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर चास नगर दक्षिण मंडल के जिला प्रभारी कमलेश राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी, डॉ. रतन केजरीवाल, मुकेश राय, धीरज झा, रितु रानी सिंह,जयप्रकाश तापड़िया, मंतोष ठाकुर, ऋषभ राय, गोविद गोप, नंदन सिंह पंकज सिंह, विकास अग्रवाल, गोपाल तमकोरिया, प्रदीप गोराई, लल्लन शर्मा आदि उपस्थित थे। भाजपा चास नगर उत्तरी क्षेत्र में पौधरोपण कर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया है। अध्यक्ष पन्ना लाल कान्दू के नेतृत्व में विभिन्न बूथों में पौधरोपण किया गया। साथ ही श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर अर्चना सिंह, रंजीत वर्णवाल, प्रकाश प्रमाणिक, पप्पू चौरोसिया, झंतु दे, दिलीप पाल, राजू मोदक, अमित वर्णवाल के आदि उपस्थित थे। वहीं भाजपा ने सरकार के सात साल पूरा होने चास उत्तरी क्षेत्र में नगर प्रभारी सह जिला मंत्री संजय त्यागी के नेतृत्व में मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन सी एवं ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, नगर महामंत्री रंजीत वर्णवाल, शैलेश कुमार, सोनू कुमार, अशोक कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार भाजपा चास नगर दक्षिणी की ओर से संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। विधायक बिरंची नारायण ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दिया। मौके पर अध्यक्ष जयप्रकाश तापड़िया, डा. रतन केजरीवाल, संजय त्यागी, मंतोष ठाकुर, मुकेश राय आदि उपस्थित थे। सेक्टर बारह स्थित भाजपा कार्यालय में बोकारो जिला कार्यकारिणी सदस्य सपन कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। साथ ही उपस्थित भाजपाइयों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर राम किकर पांडे, राकेश कुमार, रमेश बाबा, बादल गोस्वामी, बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।------------------------------------

चंदनकियारी में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा बरमसिया मंडल के प्रभारी सपन कुमार सिन्हा ने पौधरोपण कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कहा कि राष्ट्र व प्रकृति दोनो की रक्षा एक सच्चे देशभक्त के लिए परम कर्तव्य है। एक ओर जहां डॉ. मुखर्जी ने अखंड राष्ट्र के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाकर देशवासियों के हृदय में जगह बनाया। वहीं पौधरोपण करना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है। जो दोनो ही राष्ट्रहित के कार्य है। मौके पर निवारण सिंह चौधरी, विनोद गोराई, ब्योमकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

----------------------------

कसामर में भारतीय जनता पार्टी कसमार प्रखंड द्वारा पंचायतों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर ही हम अपने संगठन को मजबूती दे सकते हैं। मौके पर प्रखंड महामंत्री शत्रुघन कुमार मिश्रा, रामलाल ठाकुर, मध्येन्दु शेखर, सुदामा महतो, प्रताप सिंह, संतोष पाल, सुरेश दे सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं दांतू में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर भाजपा नेता एवं जिला बीस सूत्री के निवर्तमान उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक नेहरू युवा केंद्र से सेवा कर्मी संगीता कुमारी, बिना कुमारी, मीना कुमारी, दांतू मुखिया प्रतिनिधि, महेंद्र सिंह, सुरेश रविदास, कामदेव सिंह, रसमलाल नायक, भुवनेश्वर नायक, पंकज कुमार नायक, राजेन्द्र प्रसाद नायक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी