स्कूली स्तर पर फुटबाल खेल को किया जाएगा विकसित

पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अजय सिंह ने कहा कि स्कूली स्तर पर फुटबाल को विकसित किया जाएगा। बोकारो में अंतर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी व सरकारी विद्यालयों की टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:33 PM (IST)
स्कूली स्तर पर फुटबाल खेल को किया जाएगा विकसित
स्कूली स्तर पर फुटबाल खेल को किया जाएगा विकसित

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर चार में मंगलवार को खेल विशेषज्ञों की बैठक हुई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अजय सिंह ने कहा कि स्कूली स्तर पर फुटबाल को विकसित किया जाएगा। बोकारो में अंतर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी व सरकारी विद्यालयों की टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे। फुटबाल टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के नौंवी कक्षा तक के ही छात्र हिस्सा ले सकेंगे। टूर्नामेंट में जिले के 16 स्कूलों की फुटबाल टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा जाएगा। यह टूर्नामेंट लीग कम नाक आउट आधार पर खेला जाएगा। फाइनल के दिन बालिका वर्ग के भी फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा।

टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। इसमें चेयरमैन अजय सिंह, अध्यक्ष एंजेला सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष एम प्रसाद, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, विजय मिज, नागी मार्डी, सैयद आलम, सचिव अरमान शाह, संयुक्त सचिव मोइतुर रहमान, कोषाध्यक्ष अमजद अली अंसारी, टेक्निकल चेयरमैन रणविजय ओझा, संजय मोदी, प्रदीप, अनिल कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी