उत्पादित कोयला का 20 फीसद लोकल सेल को मिले

संवाद सहयोगी करगली(बेरमो) सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना के ट्रक ओनर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:41 PM (IST)
उत्पादित कोयला का 20 फीसद लोकल सेल को मिले
उत्पादित कोयला का 20 फीसद लोकल सेल को मिले

संवाद सहयोगी, करगली(बेरमो) : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना के ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को अमलो 12 नंबर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और विशिष्ट अतिथि ढोरी जीएम एमके अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। विधायक ने कहा कि हमारे परिवार से पूरे अमलो परिवार का लगाव रहा है। कल्याणी की तरह अमलो में भी भाड़ा बढ़ोतरी हुआ है। अब बेरमो को बचाने का समय है। सभी को एकजुट रहने की जरूरत है, यहां इतना कोयले का असीम भंडार है। कहा कि सीसीएल जितना कोयला आउटसोर्सिंग से उत्पादन करती है उसका 20 प्रतिशत कोयला लोकल सेल में देने का काम करें। यह कोयला कारो व कल्याणी के लोकल सेल में मिल रहा है, इसलिए अमलो में रोजाना आउटसोर्सिंग के कोयला से 60 और विभागीय 30 गाड़ी कुल मिलाकर रोजना 90 गाड़ी कोयला अमलो सेल को मिले, यह प्रबंधन सुनिश्चित करें। साथ ही प्रबंधन एक माह के अंदर लोकल सेल को कोयला उपलब्ध करवाने क दिशा में कार्य करें। अमलो में भी क्यू सिस्टम से लोकल सेल चलाने का काम करें, यदि कोई क्यू सिस्टम में लोकल सेल चलाने में बाधा उत्पन्न करते है तो उसका मैं स्वयं विरोध करुंगा। यदि कोई क्यू सिस्टम के विरोध में मामला दर्ज करवाते है तो सबसे पहले मुझ पर मामला दर्ज किया जाएगा। अमलो के ट्रक ओनर, डीओ होल्डर व पीएलसी ओनर हमेशा एकता का परिचय देने का काम किया है। कहा कि अगले पांच साल तक अमलो में किसी प्रकार का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़े यह सभी लोग मिल कर सुनिश्चित करें। ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यों में प्रबंधन को सबका सहयोग मिलता रहा है। कहा कि एसडीओसीएम और एएडीओसीएम परियोजना 30-30 लाख एमटी कोयला उत्पादन करेगा। आने वाले समय में अमलो 30 लाख एमटी से बढ़कर 65 लाख एमटी कोयला उत्पादन करने की क्षमता रखता है। मौके पर पीओ एके शर्मा, प्रबंधक माजिद अख्तर, एके मिश्रा, एसएमए रिजवी, राजेश कुमार, बैजनाथ कुमार, कमल प्रसाद, राजन साव, संतू ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी