प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन की बैठक में प्रशासन के सहयोग की सराहना

को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 44 में रविवार को जिले के निजी नर्सिग होम प्रबंधक व संचालकों की बैठक हुई। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रतन मांझी ने तो संचालन सचिव बीपी सिंह के किया। बैठक में बोकारो-चास समेत अन्य प्रखंडों के अस्पताल प्रबंधक एवं संचालक उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 07:55 PM (IST)
प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन की बैठक में प्रशासन के सहयोग की सराहना
प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन की बैठक में प्रशासन के सहयोग की सराहना

जागरण संवाददाता, बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 44 में रविवार को जिले के निजी नर्सिग होम प्रबंधक व संचालकों की बैठक हुई। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रतन मांझी ने तो संचालन सचिव बीपी सिंह के किया। बैठक में बोकारो-चास समेत अन्य प्रखंडों के अस्पताल प्रबंधक एवं संचालक उपस्थित हुए। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ बैठक हुई। कोरोना के इस संकट काल में निजी अस्पतालों की ओर से की गई चिकित्सा सेवा की समीक्षा हुई। बताया गया कि जिले के निजी अस्पतालों का इस वैश्विक महामारी में उपायुक्त व एसपी के अलावा चास बेरमो के एसडीओ और सिविल सर्जन ने मार्गदर्शन किया। अस्पताल को दिए गए दिशा-निर्देश व सहयोग के लिए जिला प्रशासन का एसोसिएशन ने आभार जताया। कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग की वजह से ही जिले में कोरोना के मरीजों की इतनी तत्परता से निजी अस्पताल सेवा कर पाए। एसोसिएशन ने भविष्य में भी इसी तरह की चिकित्सा सेवा के दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया। बैठक में ग्लोबल हॉस्पिटल, उपेल हॉस्पिटल, बोकारो सर्जिकल, कृष्णा नर्सिंग होम, शिव शक्ति हॉस्पिटल, सत्यम हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, शिवम हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी