हड़ताल की सफलता को हुई मीटिग

संवाद सहयोगी कथारा (बेरमो) तीन दिवसीय होने वाली देशव्यापी हड़ताल के सफलता को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:18 AM (IST)
हड़ताल की सफलता को हुई मीटिग
हड़ताल की सफलता को हुई मीटिग

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) :

तीन दिवसीय होने वाली देशव्यापी हड़ताल के सफलता को लेकर इंटक राकोमसं तिवारी गुट के बैनर तले गुरुवार को कथारा वाशरी, कोलियरी व वर्कशॉप में मजदूरों संग मीटिग किया गया। मीटिग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने कहा कि दो से चार जुलाई की हड़ताल ही मजदूरों का वर्तमान एवं भविष्य तय करेगा। केंद्र सरकार श्रम कानूनों में संशोधन लाकर मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ करना चाहती है। कॉमर्शियल माइनिग लागू कर कोयला उद्योग को निजी हाथों में बेचने की शुरुआत कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो मजदूरों की छटनी की जाएगी एवं धीरे-धीरे कोयला उद्योग निजी एवं विदेशी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया जाएगा। केंद्र सरकार साजिश के तहत मजदूरों की आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। कहा कि तीन दिवसीय हड़ताल में मजदूर अपने घरों से नहीं निकलकर कोयला उद्योग को बचाने में सहयोग करें, हड़ताल पूर्ण रूप से सफल हो गया तो केंद्र सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। तभी मजदूर विरोधी नीति वापस लिया जाएगा। मौके पर डॉ संतोष कुमार सिंह, बैरिस्टर सिंह, अनिल कुमार सिंह, शमशेर आलम, राजेश कुमार अखोरी, राजेश कुमार प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी