बेरमो एवं सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच ड्रॉ

बोकारो बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने गुरुवार को स्व. विधि चंद चौधरी ट्रॉफी अंडर 14 इंटर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 11:45 PM (IST)
बेरमो एवं सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच ड्रॉ
बेरमो एवं सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच ड्रॉ

बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने गुरुवार को स्व. विधि चंद चौधरी ट्रॉफी अंडर 14 इंटर कोचिग कैंप क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया, जिसमें दो मैच खेले गए। बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर आठ ए के मैदान में खेले गए पहले मैच में सेरसा क्रिकेट एकेडमी ने बोकारो क्रिकेट कोचिग एकेडमी चंद्रपुरा को नौ विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिग एकेडमी चंद्रपुरा की टीम ने 33.4 ओवर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। आयुष कुमार ने 26, विक्की कुमार ने 25 एवं अक्षत जैन ने 11 रन बनाए। सेरसा क्रिकेट एकेडमी के जितेंद्र कुमार ने 24 रन देकर पांच, प्रेम कुमार ने दो एवं अनुभव कुमार ने दो विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए सेरसा क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिया। प्रणव मुखर्जी ने 55 एवं ओम कुमार बारी ने नाबाद 37 रन बनाए। बोकारो क्रिकेट कोचिग एकेडमी के जयनील पटेल ने एक विकेट हासिल किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सेरसा क्रिकेट एकेडमी के जितेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच का संचालन अंपायर अजय पाठक एवं मुस्तकीम अंसारी ने किया। सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी एवं बेरमो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया दूसरा मैच बराबरी पर छूटा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेरमो क्रिकेट एकेडमी की टीम 30.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। राजकुमार ठाकुर ने नाबाद 21 एवं आयुष कुमार ने 15 रन बनाए। सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक कुमार आठ रन देकर तीन, प्रेम कुमार ने दो एवं साहिल कुमार को दो विकेट हासिल किए। शिवम सौरव एवं नावेद को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। जवाबी पारी खेलते हुए सेक्टर नौ क्रिकेट एकेडमी की टीम 30.4 ओवर में 95 रन बना कर ऑलआउट हो गई। प्रतीक ने नाबाद 31 एवं राहुल ने 16 रन बनाए। बेरमो क्रिकेट एकेडमी की ओर से राजकुमार ठाकुर ने 20 रन देकर पांच, गौतम ने एक, विजय ने एक एवं राजकुमार महतो ने एक विकेट चटकाए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बेरमो क्रिकेट एकेडमी के राजकुमार ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच का संचालन अंपायर अमित हाजरा एवं विपिन शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी