उपलब्ध संसाधनों के साथ, कोरोना से लड़ने को तैयार

जैनामोड़ कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही जिले के मुख्य सरकारी अस्पतालों में तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:13 AM (IST)
उपलब्ध संसाधनों के साथ, कोरोना से लड़ने को तैयार
उपलब्ध संसाधनों के साथ, कोरोना से लड़ने को तैयार

जैनामोड़ : कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही जिले के मुख्य सरकारी अस्पतालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दूसरी लहर में जो खामियां सरकारी अस्पतालों में देखने को मिली, उन खामियों को दूर करने की दिशा में उपलब्ध संसाधनों के साथ बेहतर चिकित्सकीय सेवा देने को अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना की संभावित तीसरी लहर में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिले के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल जैनामोड़ को लगभग तैयार कर लिया गया है। ऐसे देखा जाए तो कोरोना की दूसरी लहर में रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवा की मिसाल पेश की थी। कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए तो पुन: अपनी ड्यूटी पर डट गए और बिना भय के संक्रमितों की सेवा में लगे रहे। फिलहाल इस अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर टूनेट मशीन उपलब्ध है। बता दें कि यह रेफरल अस्पताल जरीडीह प्रखंड के 17 पंचायत वासियों समेत आसपास के लिए एकमात्र अस्पताल है। जिस हिसाब से यहां सरकारी स्तर पर डाक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मियों के स्वीकृत पद हैं उस हिसाब से कर्मचारियों की तैनाती नहीं है। बावजूद, आउटसोर्सिंग तथा अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में बने नए भवन को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड सेंटर बना दिया गया है, जहां कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों को भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है।

----- रेफरल अस्पताल एक नजर में :

पदनाम -- स्वीकृत पद -- कार्यरत -- रिक्त पद चिकित्सक -- 10 -- 04 -- 06

नर्स -- 05 -- 05 -- 00

लैब टेक्नीशियन -- 04 -- 03 -- 01

फार्मासिस्ट - 02 -- 02 -- 00

प्रहरी -- 02 -- 02 -- 00

ड्रेसर -- 02 -- 02 -- 00

------ अस्पताल में अन्य सुविधाएं : -- बिजली के लिए जेनरेटर।

-- आपात स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा।

-- कोरोना जांच के लिए ट्रूनेट मशीन।

-- संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर।

chat bot
आपका साथी