विस्थापितों को छलने के लिए प्रबंधन न बनाए बहाने

बोकारो भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव श्वेता सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:17 PM (IST)
विस्थापितों को छलने के लिए प्रबंधन न बनाए बहाने
विस्थापितों को छलने के लिए प्रबंधन न बनाए बहाने

बोकारो : भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव श्वेता सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण तथा नया प्लांट लगाने का समर्थन करती हूं, लेकिन इसके लिए एक भी विस्थापित के घर को उजड़ने नहीं दूंगी। सेल प्रबंधन 10 मिलियन नहीं, 20 मिलियन टन के प्लांट के लिए विस्तारीकरण करें, जिसमें पूरा सहयोग यहां के विस्थापित करेंगे, लेकिन इतिहास गवाह है कि विस्थापितों को सब्जबाग दिखाकर सेल प्रबंधन ने हमेशा से छलने का काम किया है। न्यायोचित तरीके से सेल प्रबंधन विस्थापितों को पुनर्वास, नियोजन तथा मुआवजा देता है तो हम सभी उनके साथ खड़े हैं। अन्यथा, सेल प्रबंधन के दिगभ्रमित करने वाले किसी भी षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। सबसे पहले सेल प्रबंधन 15 सौ अप्रेंटिस को नियोजन देकर अपनी विश्वसनीयता साबित करें। कहा कि झारखंड सरकार विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल करने को लेकर अग्रसर है। कुछ ही महीनों में सारे विस्थापित गांवों को पंचायती राज से जोड़ दिया जाएगा। जब तक संयंत्र का विस्तारीकरण नहीं होता है, तब तक इन विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल किए जाने पर अवरोध खड़ा न करें। कांग्रेसी नेत्री ने कहा है कि कुछ ऐसे गांव भी हैं, जिनकी आज के बोकारो में खाली कराने की प्रासंगिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे गांवों को अपनी सूची से बाहर कर उसे झारखंड सरकार को सौंप दे ताकि, उन गांवों का विकास राज्य सरकार समय से कर सके। आज इन गांवों में जितने युवा हैं उनके लिए नियोजन की बात हो। विस्थापित स्वयं संयंत्र के विस्तारीकरण में सहयेाग देंगे।

chat bot
आपका साथी