धर्म से मनुष्य को जीवन में मिलती है प्रेरणा

बोकारो आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन धर्म महासम्मेलन के दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:49 PM (IST)
धर्म से मनुष्य को जीवन में मिलती है प्रेरणा
धर्म से मनुष्य को जीवन में मिलती है प्रेरणा

बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात संगीत, कीर्तन और आध्यात्मिक साधना से हुई। आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य किशुक रंजन सरकार ने अपने प्रवचन में साधना के संबंध में कहा कि परमपुरुष साधना मार्ग में आगे ले चलने का दायित्व लेते हैं, लेकिन पथ निर्देशन के साथ-साथ उसकी सामग्री का भी प्रबंध करते हैं। ताकि, जिससे सब आगे बढ़ सके, समाज के लोग आगे चलते रहे और यह प्रेरणा भी वह ही देते हैं। कहा कि धर्म एक ऐसी वस्तु है, जो मनुष्य के जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए प्रेरणा देती है। आनंदमूर्ति के अनुसार धर्म मनुष्य जीवन में सब कुछ को लेकर है। मनुष्य का जीवन एक फूल नहीं है। बल्कि, फूलों का एक गुच्छा या गुलदस्ता है, उसमें विभिन्न प्रकार के रूप, रस, रंग और विभिन्न प्रकार का माधुर्य है। कहा कि यदि एक मनुष्य धार्मिक है तो वह जीवन के प्रति स्तर में अपनी धार्मिकता का चिह्न अंकित करता चलेगा। वह व्यक्तिगत जीवन में न तो अन्याय करेगा और न अन्याय को सहेगा। वह सामाजिक जीवन में भी जनगोष्ठी के बारे में कोई अन्याय नहीं होने देगा। किसी अन्याय को सहन नहीं करेगा। इस दौरान आनंद मार्ग प्रचारक संघ की बौद्धिक शाखा रेनासा आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन रावा की ओर से आचार्य नित्यसत्यानंद अवधूत, आचार्य प्रियशिवानंद अवधूत और सुनंदा साहा ने प्रभात संगीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात, आनंद मार्ग शिशु सदन के बच्चों ने प्रभात संगीत पर आधारित रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत सहित अन्य आनंदमार्गी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी