महाराजा अग्रसेन ने समाज को दी नई दिशा

नवरात्र के पहले दिन शहर के अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती सेक्टर-एक अग्रसेन भवन में मनाई गई। समाज के लोगों ने महराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:15 PM (IST)
महाराजा अग्रसेन ने समाज को दी नई दिशा
महाराजा अग्रसेन ने समाज को दी नई दिशा

जागरण संवाददाता, बोकारो: नवरात्र के पहले दिन शहर के अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती सेक्टर-एक अग्रसेन भवन में मनाई गई। समाज के लोगों ने महराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। तत्पश्चात, उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने समाज को नई दिशा दी। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांक अग्रवाल ने कहा कि बोकारो के अग्रसेन भवन परिसर में महाराज अग्रसेन की मूर्ति स्थापित की जाएगी। साथ ही समाज की ओर से महाराज अग्रसेन के नाम पर एक हास्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने एक नारा दिया था कि शहर में बसने वाले नए व्यक्ति को समाज के लोग एक रुपये व एक ईट देकर सहयोग करें, ताकि वह व्यक्ति अपने आपको खड़ा कर सके। उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने कहा था कि मिल-जुलकर सभी लोगों को समाज के विकास के लिए आगे आना होगा। मौके पर मुख्य रूप से कल्याण अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी