ईएसएल में जीवनरक्षक व प्राइमरी सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा

कोविड के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ठोस कोविड टास्क फोर्स तैयार की है। दो जीवनरक्षक एंबुलेंस और एक प्राइमरी सपोर्ट एंबुलेंस को प्लांट में तैयार रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:53 PM (IST)
ईएसएल में जीवनरक्षक व प्राइमरी सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा
ईएसएल में जीवनरक्षक व प्राइमरी सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा

जागरण संवाददाता, बोकारो: कोविड के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ठोस कोविड टास्क फोर्स तैयार की है। दो जीवनरक्षक एंबुलेंस और एक प्राइमरी सपोर्ट एंबुलेंस को प्लांट में तैयार रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की इमरजेंसी के मामले में कर्मचारियों को जरूरी सहयोग मिल सके। इसी माह कंपनी ने कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों और उनके परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों जैसे भोजन एवं दवाओं आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष हेल्पडेस्क भी स्थापित की थी। इसके अलावा चिकित्सा संबंधी जानकारी एवं सवालों के समाधान के लिए एक ओएचसी हेल्पडेस्क भी तैयार की गई है। कंपनी के सीईओ एनएल वटे ने कहा कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य तथा देश में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चितित हैं। यही कारण है कि संगठन में सभी मामलों को ट्रैक करने के लिए कोविड डैशबोर्ड पोर्टल का रखरखाव करते हैं। इसे नियमित रूप से अपडेट करते हैं। कहा कि मौजूदा संकट से निपटने के लिए कंपनी बिहार एवं अन्य राज्यों की मदद करना जारी रखेगा। ईएसएल का कोविड एक्सप्रेस निरंतर बिहार एवं पंजाब के ऐसे कोविड-19 मरीजों तक पहुंच रहा है, जो गंभीर स्थिति में हैं।

chat bot
आपका साथी