मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिलता दूर करने को लिखा पत्र

जिला परिषद सदस्य चिता देवी ने बेरमो बीडीओ को पत्र लिख मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिलता को दूर करने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से कहा है कि आपके बीडीओ का पदभार ग्रहण करने के बाद से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुलभ प्रक्रिया को जटिल बना दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:54 PM (IST)
मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिलता दूर करने को लिखा पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिलता दूर करने को लिखा पत्र

संस, करगली (बेरमो): जिला परिषद सदस्य चिता देवी ने बेरमो बीडीओ को पत्र लिख मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिलता को दूर करने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से कहा है कि आपके बीडीओ का पदभार ग्रहण करने के बाद से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुलभ प्रक्रिया को जटिल बना दिया गया है। पूर्व पंचायत सचिव के जांच प्रतिवेदन के पश्चात मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हो जाता था, लेकिन अब अनावश्यक रूप से पंचायत कर्मचारी आवेदक को पूरे मोहल्ले के लोगों से हस्ताक्षर कराने के बाद आवेदन देने की बात कहते हैं। इससे सिर्फ समय बर्बाद होता है। चिता देवी ने बीडीओ से आग्रह करते हुए कहा कि वार्ड सदस्य, मुखिया की अनुशंसा के साथ जांच प्रतिवेदन के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी