छंटनी किए मजूदरों को लेना होगा काम पर

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो स्टील प्लांट के इंगॉड मोल्ड फाउंड्री विभाग के ठेका मज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 11:13 PM (IST)
छंटनी किए मजूदरों को लेना होगा काम पर
छंटनी किए मजूदरों को लेना होगा काम पर

जागरण संवाददाता, बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के इंगॉड मोल्ड फाउंड्री विभाग के ठेका मजदूरों की हड़ताल चौथे दिन बुधवार को भी जारी रही। ठेका मजदूर विभाग से छंटनी किए गए 25 मजदूरों को वापस काम पर लेने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि जबतक काम से बैठाए गए मजदूरों को काम पर वापस नहीं लिया जाता, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रबंधन अपने जिद से प्लांट के उत्पादन को प्रभावित किए है। बीएसएल में ठेका मजदूरों में भय का वातावरण बनाया जा रहा है। एक तरफ जहां न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा से वंचित किया जा रहा है, तो दूसरी ओर अपने हक की बात करने पर मजदूरों को काम से हटाने का सिलसिला धड़ल्ले से चल रहा है। प्लांट में सीएलसी नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गरीब ठेका मजदूर की मजदूरी ठेका बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में संघर्ष के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इस अवसर पर प्राण सिंह, एसपी सिंह, मोहिन आलम, ओम प्रकाश, प्रदीप गुप्ता, रंजीत, राजीव सिंह, आनंद, परितोष, प्रणोत, वासुदेव, सहदेव, रामेश्वर, दिलीप, सहदेव, धर्मेंद्र, प्रमोद शर्मा, दशरथ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी