बंद रहा सदर अस्पताल का लैब

बोकारो सदर अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने से सोमवार को कोरोना जांच के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:12 PM (IST)
बंद रहा सदर अस्पताल का लैब
बंद रहा सदर अस्पताल का लैब

बोकारो : सदर अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने से सोमवार को कोरोना जांच केंद्र बंद रहा। लैब को 24 घंटे के लिए बंद दिया गया है। रविवार को कोरोना के नौ मरीज मिले थी। इसमें लैब टेक्नीशियन भी था।

इस वजह से सोमवार को अस्पताल में एक भी लोगों का कोरोना जांच सैंपल नहीं लिया जा सका। लैब टेक्नीशियन के सहयोगियों व संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। फिलहाल लैब टेक्नीशियन के साथ काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इधर, लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल के कर्मचारियों में भय बना हुआ है। इस संबंध में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन से मिलकर अस्पताल को सैनिटाइज कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी