दामोदर में लगाई छलांग, जलधार में बहा युवक

संस कथारा (बेरमो) पेटरवार प्रखंड के खेतको स्थित दामोदर नदी में सोमवार को 20 वर्षीय यु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:42 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:42 AM (IST)
दामोदर में लगाई छलांग, जलधार में बहा युवक
दामोदर में लगाई छलांग, जलधार में बहा युवक

संस, कथारा (बेरमो) : पेटरवार प्रखंड के खेतको स्थित दामोदर नदी में सोमवार को 20 वर्षीय युवक मो. इमरान अंसारी नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव में डूब गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों व स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान अंसारी अपने तीन दोस्त मासूम रजा, शौकत रजा के साथ दामोदर नदी में नहाने गया था। चारों दोस्त नहाने के लिए खेतको पुल से नदी में एक साथ छलांग लगा दी, तीन दोस्त तैर कर नदी से बाहर निकल गए लेकिन इमरान पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों सहित स्थानीय लोगों ने कुछ दूर तक इमरान को पानी के ऊपर बहते देखा। स्थानीय लोगों ने इमरान को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे, देखते-देखते इमरान डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पेटरवार थाना की पुलिस व स्थानीय गोताखोरों को दी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर इमरान को ढूंढने के लिए नदी में उतरे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही पेटरवार थाना की पुलिस मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंच इमरान की तलाश में जुट गई। एनडीआरफ की टीम ने खेतको से लेकर चलकरी तक देर शाम तक इमरान को ढूंढती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से मंगलवार की सुबह खोजबीन की जाएगी। पिता हमीद अंसारी ने बताया कि इमरान मुंबई में एक रेस्टोरेंट में कार्य करता था। 2021 में लाकडाउन होने के बाद वह खेतको लौटा था, स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं तेनुघाट डैम प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि डूबे हुए युवक के खोजबीन तक डैम के सभी गेट को बंद रखा जाएगा। डैम का फिलहाल जल स्तर खतरे के निशान से नीचे हैं, डूबे हुए युवक के मिलने के बाद ही डैम का गेट खोला जाएगा।

----------------

तीसरे दिन मिला फैजान का शव

जागरण संवाददाता , बोकारो : शनिवार को गरगा नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहे किशोर फैजान का शव जैप चार के पास हनुमान नगर इलाके में मिला है। सुबह शौच के लिए नदी किनारे पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी। फिर शव को निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। विदित हो शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह गरगा नदी में उतरी पर शाम तक किशोर का पता नहीं चल सका था। बाद में टीम को रोक दिया गया। सोमवार को फिर से उसकी तलाश में टीम उतरने वाली थी कि शव स्वत: पानी में उपलाया हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। जिला सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि पूरे दिन टीम लगी रही पर किशोर का कुछ भी पता नहीं चल सका था। सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के स्वजन को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। स्वजनों को अंचल अधिकारी के यहां आवेदन देना होगा।

chat bot
आपका साथी