15 नवंबर से झारखंडी ग्रीन राशन कार्ड

जागरण संवाददाता बोकारो केंद्र सरकार के राष्ट्रीय खाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:27 PM (IST)
15 नवंबर से झारखंडी ग्रीन राशन कार्ड
15 नवंबर से झारखंडी ग्रीन राशन कार्ड

जागरण संवाददाता, बोकारो : केंद्र सरकार के राष्ट्रीय खाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ से वंचित गरीबों को अब झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार के निर्देश के बाद तेजी से काम प्रारंभ हो गया है। वंचित लाभुकों को 10 नवंबर तक राशन कार्ड व 15 नवंबर से राज्य स्थापना दिवस से अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए शनिवार को उपायुक्त राजेश सिंह ने इसके लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर राशन कार्ड बनाने को लेकर बैठक की और लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिले के 93776 लाभुकों को 15 नवंबर से अनाज उपलब्ध कराया जाना है।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद, सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रों में निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमो अपने देखरेख में कार्यों को निर्धारित समय के पूर्व कराना सुनिश्चित करेंगे।

------

क्या होगी ग्रीन राशन कार्ड की शर्त : 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिला सदस्य परिवार की मुखिया के रूप में ऑनलाइन आवेदन करेगी। परिवार में 18 या इससे अधिक उम्र की विवाहित, विधवा, परित्यकता महिला सदस्य न होने की स्थिति में सबसे अधिक आयु के पुरुष सदस्य संबंधित परिवार के मुखिया होंगे, कितु परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की विवाहित या विधवा होने की स्थिति महिला सदस्य संबंधित परिवार की मुखिया होंगी। पूर्व से किए गए आवेदन पत्रों को विभाग स्वत: शामिल कर लेगा।

-----------------

कैसे करें आवेदन : पूर्व की तरह प्रज्ञा केन्द्र या अन्य स्थानों पर राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जाएगा। आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन समर्पित करेंगे। जिससे आवेदकों की संपूर्ण विवरण इस घोषणा के साथ-साथ आधार संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर इत्यादि सूचनाएं अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। किसी कारण बस ऑनलाइन आवेदन पत्र समर्पित किए जाने में समस्या होने की स्थिति में ऑफलाइन आवेदन समर्पित किए जा सकते हैं। प्रखंडवार लाभुकों की संख्या :

क्षेत्र -- लाभुकों की संख्या

-- चास शहरी -- 6430

-- चास ग्रामीण -- 11665

-- बीएस सिटी -- 18833

-- चंदनकियारी प्रखंड -- 10453

-- जरीडीह प्रखंड -- 4766

-- कसमार प्रखंड -- 4185

-- पेटरवार प्रखंड -- 6047

-- नावाडीह प्रखंड -- 6286

-- गोमिया प्रखंड -- 10495

-- फुसरो नगर परिषद -- 4049

-- बेरमो प्रखंड -- 4567

-- चंद्रपुरा प्रखंड -- 6000

------------------------------------------

महत्वपूर्ण तिथियां

---30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन ।

--- 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर आवेदन की जांच संबंधित पंचायत सेवक, आगनबाड़ी सेविका, प्रधानाध्यापक शिक्षक करेंगे।

---11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पंचायत भवन व जिले वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन होगा।

---15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर आपत्ति दर्ज कराया जा सकेगा।

--- आपत्तियों का निराकरण 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संबंधित पंचायत के मुखिया शहरी क्षेत्र के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होगी।

---जिला आपूर्ति कार्यालय 1 नवंबर से 10 नवंबर तक ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध कराएगा।

chat bot
आपका साथी