22 नवंबर को ही हो गया था ट्रांसपोर्टर को भुगतान

जागरण संवाददाता, बोकारो : विपत्र भुगतान की समीक्षा के लिए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल द्वार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 08:51 PM (IST)
22 नवंबर को ही हो गया था ट्रांसपोर्टर को भुगतान
22 नवंबर को ही हो गया था ट्रांसपोर्टर को भुगतान

जागरण संवाददाता, बोकारो : विपत्र भुगतान की समीक्षा के लिए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल द्वारा आहूत बैठक में नाजिर मुकेश कुमार की शिकायत करने वाली ट्रांसपोर्टर एजेंसी संचालक श्रीमती स्नेहलता साहू अथवा उनके अन्य प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर उन्हें स्पष्टीकरण किया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा जिस विपत्र को लेकर एसबी में शिकायत की गई थी वह 11 लाख 80 हजार का था। उसका भुगतान 22 नवम्बर को किया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि सभी ट्रांसपोटरों के डोर स्टेप डिलेवरी से संबंधित विपत्रों का भुगतान अक्टूबर तक का कर दिया गया है। बैठक के क्रम में आपूर्ति विभाग के एकमात्र विपत्र जिसकी राशि 5 लाख 75 हजार रूपये हैं, निगरानी समिति के सदस्य के द्वारा आपत्ति के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है। बैठक में निगरानी समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिन्हा ने उक्त ट्रांसपोर्टर के विपत्र के संबंध में लिखित शिकायत किया था कि उनके वाहन में नियमानुसार जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। साथ ही वाहनों को गोदामों में खाद्यान उठाव के लिए समयानुसार उपलब्ध नहीं की जाती है। बैठक में इस बात की भी जानकारी मिली कि पूर्व में नावाडीह, बेरमो एवं जरीडीह के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार उक्त ट्रांसपोर्टर द्वारा विपत्रों को जानबूझ कर विलंब से प्रस्तुत किया जाता है ताकि उनकी गलतियों को नजरअंदाज किया जा सके।

chat bot
आपका साथी