जारंगडीह में रैयतों ने रोका सड़क निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी कथारा (बेरमो) एनएच-23 से खेतको होते हुए कथारा मुख्य मार्ग तक पीडब्लूडी की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:13 PM (IST)
जारंगडीह में रैयतों ने रोका सड़क निर्माण कार्य
जारंगडीह में रैयतों ने रोका सड़क निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : एनएच-23 से खेतको होते हुए कथारा मुख्य मार्ग तक पीडब्लूडी की ओर से बनवाई जा रही सड़क के कार्य को जारंगडीह में रैयतों ने शुक्रवार को रोक दिया। जमीन के एवज मुआवजा की मांग को अड़े। पुलिस अधिकारी के समझाने पर भी नहीं माने। साड़म, खेतको, पेंक, असनापानी आदि गांवों के दर्जनों रैयत सीसीएल जारंगडीह परियोजना की बंद पड़ी एबी माइंस के समीप कार्य को रोककर मुआवजा की मांग करने लगे। साथ ही निर्माण कार्य में लगी ठीका कंपनी के ट्रक के आगे खड़े होकर मुंशी से कहने लगे कि मुआवजा देकर ही यहां की रैयती जमीन पर सड़क निर्माण करें, अन्यथा कुचल दो फिर काम कराना।

रैयतों के हंगामे को देखते हुए ठीका कंपनी के लोगों ने बोकारो थर्मल थाना को सूचित किया, तब प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार सदल-बल पहुंचे और रैयतों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। सभी रैयत कह रहे थे कि सड़क निर्माण करा रही ठीका कंपनी के लोग रैयतों को सिर्फ ठगने का काम करते आ रहे हैं। जमीन पर कार्य आश्वासन पर आश्वासन देकर करते आ रहे हैं। अब ऐसा नहीं होगा, पहले मुआवजा फिर काम होने दिया जाएगा। कहा कि पूर्व में सीसीएल प्रबंधन जबरन कोयला उत्पादन करने को जमीन हड़प लिया। अब सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समस्या से बेरमो के एसडीएम को अवगत कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है। जबतक जमीन के एवज मुआवजा नहीं मिलेगा, कार्य बंद रहेगा। समाचार लिखे जाने तक सड़क का निर्माण कार्य बंद था। रैयतों में मो. मुस्लिम, नौशाद अंसारी, कुर्बान अंसारी, बिलाल साईं आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी