बच्चों के विकास में अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका

बोकारो प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस का आयोजन बीएसएल के मान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 05:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:16 AM (IST)
बच्चों के विकास में अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका
बच्चों के विकास में अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका

बोकारो : प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस का आयोजन बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में किया गया। बीएसएल स्कूलों के 54 बच्चों को उनकी अकादमिक तथा गैर-अकादमिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कार्यकारी सीईओ डॉ. एके सिंह ने बच्चों के विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास की जरूरत पर बल दिया। डॉ. सिंह ने उपस्थित समूह का ध्यानाकृष्ट दिव्यांग बच्चों की चुनौतियां एवं उपलब्धियां तथा समाज के विकास में बच्चों से जुड़े अन्य पहलुओं की ओर भी किया। समारोह में विभिन्न बीएसएल स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति समूह नृत्य, गरबा, राजस्थानी लोक नृत्य्, पंजाबी समूह नृत्य तथा नागपुरी समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक आरसी श्रीवास्तव, मुकुल प्रसाद, आर कुशवाहा, वीके पांडेय, डीके साहा व ए भौमिक, महाप्रबंधक उत्तम कुमार पोरुवा सहित अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी