देश की सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान : डीडीसी

जागरण संवाददाता बोकारो कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो ने शहीद उद्यालन सिटी पार्क में कार्यक्रम किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:53 AM (IST)
देश की सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान : डीडीसी
देश की सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान : डीडीसी

जागरण संवाददाता, बोकारो :

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो द्वारा शहीद उद्यान, सिटी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान उपस्थित लोगों के भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं वीर शहीद अमर रहें के नारों से सिटी पार्क गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं गई। भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय देकर विजय को हासिल किया था। उप विकास आयुक्त ने सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए, सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने की अपील की। साथ ही, कोरोना महामारी से लड़ने एवं लाकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने पर उप विकास आयुक्त ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों की सराहना की। इन सभी कार्यक्रमों में परिषद के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, सचिव राकेश मिश्रा, जिला सचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, राजहंस, मनोज कुमार, सरयू शर्मा, राज कुमार प्रसाद, शशि भूषण मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह, विनय कुमार, कैप्टन बीएन पांडेय, प्रहलाद प्रसाद बरनवाल, सहित आम नागरिकों में अर्चना शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, राम सुमेर सिंह, शक्ति पाण्डेय, पियूष पल्लव, अभय कुमार आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान और बोकारो सिटी पार्क प्रबंधन और जिला प्रशासन को धन्यवाद के साथ किया गया ।

chat bot
आपका साथी