टुसू परब में झलकती है झारखंडी संस्कृति की पहचान

संस कसमार कसमार प्रखंड के डुमरकुदर के निकट पहाड़ी स्थित मृगीखोह दुर्गा पहाड़ी चे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:10 PM (IST)
टुसू परब में झलकती है झारखंडी संस्कृति की पहचान
टुसू परब में झलकती है झारखंडी संस्कृति की पहचान

संस, कसमार : कसमार प्रखंड के डुमरकुदर के निकट पहाड़ी स्थित मृगीखोह, दुर्गा पहाड़ी, चेडरी टुंगरी व खुदीबेड़ा में गुरुवार को भव्य टुसु मेला आयोजन हुआ। मृगीखोह में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए टुसु, झुमर आदि को प्रोत्साहन देना चाहिए। कहा कि झारखंडी संस्कृति की परंपरा को बचाए रखने की जरूरत है। इसी तरह दुर्गा पहाड़ी में पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि टूसू व झुमर गीतों में झारखंड की मिट्टी की खुशबू आती है। टूसू झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है। झुमर नृत्य व गीतों की हर कला किसान व प्रकृति की जुड़ी हुई है। मृगीखोह, दुर्गा पहाड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने को लेकर प्रयासरत है। यहां मंजूरा, बगदा, रघुनाथपुर, डुंडाडीह समेत आसपास के गांवों के लोग आये ओर मेला का आनंद उठाया। इधर, चेडरी टुंगरी में रानीटांड़ आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी टुसू चौड़ल लिये मेला स्थल को पंहुचे व विसर्जन किया। रास्ते में लोग नाचते गाते व डोहा हांकते पंहुच रहे थे। खुदीबेड़ा व मृगीखोह मेला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस की प्रस्तुति हुई। कसमार थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मेला स्थलों में शांति व्यवस्था बनाये रखने लिए तैनात रहे। इधर मेला को सफल बनाने में पूर्व मुखिया अमरेश कुमार महतो, भीम प्रसाद महतो, दिनेश चंद्र मांझी, इंद्रनाथ मरांडी, संतोष टुडू, देवी लाल मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

---------

देवघारा मेला में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की

संवाद सहयोगी ,तालगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड की सिलफोर पंचायत के दामोदर नदी तट पर स्थित देवघारा मेला में शुक्रवार को भोलेबाबा का श्रद्धालुओं ने पूजा की। श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया । बागड़ा, भंवरदाहा, नयावन, डिबरदा, तालगड़िया, पडूवा समेत विभिन्न गावों के लोगों मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुभाष महतो, सचिव राजा राम महतो, उपाध्यक्ष रामू महतो, विन्देश्वर महतो, राजेन्द्र दास, पंचानन रजक, कैलाश दशौंधी, अनुप दशौंधी ,विजय दशौंधी समेत अन्य थे ।

chat bot
आपका साथी