कनिका, स्नेहा, श्रेया व प्रकृति ने बढ़ाया बोकारो का मान

जागरण संवाददाता बोकारो आइसीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बोकारो के विद्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:51 PM (IST)
कनिका, स्नेहा, श्रेया व प्रकृति ने बढ़ाया बोकारो का मान
कनिका, स्नेहा, श्रेया व प्रकृति ने बढ़ाया बोकारो का मान

जागरण संवाददाता, बोकारो: आइसीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बोकारो के विद्यार्थियों ने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। मैट्रिक, इंटरमीडिएट साइंस व कामर्स में बेटियां अव्वल रहीं। कामर्स संकाय में संत जेवियर्स स्कूल की कनिका बुधिया व स्नेहा रामपुरिया 99 फीसद अंक हासिल कर बोकारो में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। इस संकाय में 97.25 फीस अंक हासिल कर तृप्ति केजरीवाल व राधिका पोद्दार संयुक्त रूप से दूसरे एवं 91 फीसद अंक के साथ शुभांश कुमार शुभ व रिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

साइंस संकाय में संत जेवियर्स स्कूल की श्रेया 96.5 फीसद अंक के साथ बोकारो में अव्वल रहीं। इस संकाय में 96 फीसद अंक के साथ आयुषी राज व पुष्पांजलि कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे एवं 95.75 फीसद अंक हासिल कर कोमल कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

मैट्रिक में डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा की प्रकृति बेरा 97.80 फीसद अंक के साथ पहले स्कूल पर रहीं। 97.40 फीसद अंक के साथ डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा की रिकिता रुपल दूसरे एवं 96.80 फीसद अंक हासिल कर आदर्श अग्रवाल व आयुषी प्रिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। संत जेवियर्स स्कूल की आनंदा दिव्या ने 96.63 अंक हासिल किया। इस विद्यालय की छवि सौम्या व संदीप कुमार 96.38 फीसद एवं आयुष गुप्ता व रौनक कुमार ने 95.50 फीसद अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी