एचआरडी एवं सर्विसेज विभाग ने अपने मैच जीते

बोकारो बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से गुरुवार को क्रिकेट स्टेडियम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:35 PM (IST)
एचआरडी एवं सर्विसेज विभाग ने अपने मैच जीते
एचआरडी एवं सर्विसेज विभाग ने अपने मैच जीते

बोकारो : बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से गुरुवार को क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में अंतर विभागीय क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पहले मैच में एचआरडी की टीम ने मिल जोन दो की टीम को तीन विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिल जोन दो की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रशांत ने 16 एवं नीलांशु ने 14 रन बनाए। एचआरडी विभाग के पवन ने 20 रन देकर तीन एवं मार्शल ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए एचआरडी विभाग की टीम ने 19.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक 120 रन बना लिया। पवन ने 46 एवं राहुल ने 17 रन बनाए। मिल जोन दो के संजीव ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दूसरे मैच में सर्विसेज विभाग की टीम ने एसआरयू की टीम को 60 रन से पराजित कर दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। गौरव द्विवेदी ने 50 एवं सुनील ने 29 रन बनाए। एसआरयू विभाग के नीरज ने 29 रन देकर दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलते हुए एसआरयू विभाग की टीम 19 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। एच रावत ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 29 रन बनाए। सर्विसेज विभाग के मनीष सिंह ने आठ रन देकर तीन एवं महफूज ने आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। मैच का संचालन अंपायर संजय कुमार एवं प्रदीप कुमार ने किया। इसके पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन सम्मानित अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक समीर स्वरूप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर सीजीएम बीएस पोपली, सीजीएम निरंजन कुमार, जीएम अविनाश, चैंपियनशिप के को-आर्डिनेटर मनोज झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी