होम क्वारंटाइन मरीज के स्वजन भी रहें घर में

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है ऐसे में बचाव बहुत ही जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:23 AM (IST)
होम क्वारंटाइन मरीज के स्वजन भी रहें घर में
होम क्वारंटाइन मरीज के स्वजन भी रहें घर में

जागरण संवाददाता, बोकारो :

बोकारो जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। जिले के सभी हिस्सों में हर दिन कोविड के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यदि कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो खुद को होम क्वारंटाइन करते समय कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए। ताकि, वायरस किसी और व्यक्ति तक पहुंच न सके। यह कहना है कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह का। डॉ. सिंह ने बताया कि होम क्वारंटाइन के समय कोविड पॉजिटिव शख्स को पूरी तरह से अलग रहना चाहिए। साथ ही, घर पर रहने वाले अन्य सदस्यों को भी बाहर नहीं निकलना चाहिए। वहीं, कोई कोविड पॉजिटिव हैं तो उसे अपने घर के अन्य सदस्यों का कोविड टेस्ट जरूर कराना चाहिए। बताया कि अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत कोविड-19 मेडिकल हेल्प मदद लेनी चाहिए। इसके अलावा जब ऑक्सीजन के स्तर में कमी हो, शरीर का कोई अंग काम न कर रहा हो या चेहरे में कमजोरी हो, छाती में दर्द हो या फिर चेहरे पर नीले रंग के चकत्ते पड़ने लगे तो उसे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

------------ किन लोगों के लिए जरूरी है होम क्वारंटाइन : खुद को होम क्वारंटाइन करने की जरूरत केवल उन लोगों को है जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हों। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग रोगियों के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की सहमति के बाद ही घर पर आइसोलेट करना चाहिए।

---------------------- होम क्वारंटाइन में करें इन नियमों का पालन :

- मरीज को एक अलग कमरे में घर के सभी सदस्यों से दूर रहना चाहिए।

- हर समय ट्रिपल लेयर मास्क पहनना जरूरी है।

- हर आठ घंटे के बाद मास्क को बदलना चाहिए।

- नियमित रूप से मरीज को शरीर का तापमान चेक करना चाहिए।

- अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड ड्रिक लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी