डीडी माइंस में बंद की जाए हैवी ब्लास्टिग

संस संडेबाजार (बेरमो) सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:42 PM (IST)
डीडी माइंस में बंद की जाए हैवी ब्लास्टिग
डीडी माइंस में बंद की जाए हैवी ब्लास्टिग

संस, संडेबाजार (बेरमो) : सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस में हैवी ब्लास्टिग बंद की जाए। इससे उड़े पत्थर की चपेट से हाल में ही में एक व्यक्ति घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि बोकारो कोलियरी प्रबंधन डीडी माइंस को मनमाने ढंग से संचालित कर रहा है। नियमों को अनदेखी कर कोयला खनन कराने प्रबंधन लगा हुआ है। कहा कि खदान को विस्तार करने के लिए खाली जमीन की आवश्यकता होती है। जबकि डीडी माइंस को विस्तार करने के लिए बेरमो चार नंबर की आबादी के निकट खदान को पहुंचा दिया गया है। माइंस के निकट की आबादी को हटाने के लिए मात्र 12 हजार रुपये ही घर तोड़ने के एवज लोगों को सीसीएल प्रबंधन की ओर से दिए जा रहे हैं, जिससे उन सबके घर के सामान ले जाने को वाहन का भाड़ा भी वहन नहीं हो सकता है। ऐसे में वे लोग घर कैसे बनवा पाएंगे। इसलिए खदान विस्तार से जो लोग प्रभावित हुए हैं उन सबको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी