मुख्यालय का आदेश,सीआइएसएफ सादगी से मनाए स्वतंत्रता दिवस

बोकारो देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब पर्व त्योहारों पर भी होने लगा है। 15 अग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:16 PM (IST)
मुख्यालय का आदेश,सीआइएसएफ सादगी से मनाए स्वतंत्रता दिवस
मुख्यालय का आदेश,सीआइएसएफ सादगी से मनाए स्वतंत्रता दिवस

बोकारो : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब पर्व त्योहारों पर भी होने लगा है। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सीआइएसएफ मुख्यालय गंभीर हो गया है। इस बाबत बोकारो समेत सभी इकाई को ताकीद किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस को सादगी से मनाया जाए। मुख्यालय के इस आदेश के बाद स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सभी इकाई रद करने की तैयारी में है। समारोह के आयोजन के पश्चात आयोजित बड़ा खाना के दायरे को भी कम किया जाएगा। भीड़-भाड़ को कम करने के लिए सभी इकाई में छोटी-छोटी टुकड़ी में परेड की सलामी शारीरिक दूरी के साथ ली जाएगी। इस दौरान सीमित संख्या में ही अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। 10 साल से कम एवं 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने से मनाही की गई है। परेड में शामिल जवानों को पूर्वाभ्यास से पहले पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच कराने का हिदायत दिया गया है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस बार बीएसएल प्रबंधन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सेक्टर चार मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम के बजाए प्रशासनिक भवन में करने की तैयारी चल रही है। जहां सीमित लोगों के बीच प्रभारी सीईओ ध्वजारोहण करेंगे।

chat bot
आपका साथी