योजना चयन को पलामू में हुई ग्रामसभा

संस सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामू पंचायत सचिवालय में योजना चयन क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 08:53 PM (IST)
योजना चयन को पलामू में हुई ग्रामसभा
योजना चयन को पलामू में हुई ग्रामसभा

संस, सुरही (बेरमो) :

नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामू पंचायत सचिवालय में योजना चयन को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। यहां मुखिया बेबी कुमारी की उपस्थिति में पंचायत क्षेत्र में समुचित विकास को जनहित में कई योजनाओं का चयन किया गया। प्रस्ताव में लिए गए योजना का निर्माण सीसीएल, सीएसआर, कल्याण, पीएचइडी आदि विभाग से कराया जाएगा। मुखिया बेबी कुमारी ने बताया कि सीसीएल व सीएसआर मद से 16 डाडी, देव संस्कृति इंटर महाविद्यालय पलामू में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय सहित बड़कीकुड़ी, छोटकीकुडी एवं पलामू में तालाब जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने को मध्य विद्यालय पलामू के समीप आदिवासी संस्कृति भवन एवं किसानों के फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखने को एक कोल्ड स्टोर निर्माण कराने पर सहमति बनी। मुखिया बेबी कुमारी ने ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते चार वर्षों में कई विकास कार्य किए गए है। जनहित में कई कार्य चल भी रहे है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, जो काम बचे हुए है, उसे यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यहां पंचायत सेवक भरतलाल स्वर्णकार, मुखिया संघ नावाडीह के पूर्व अध्यक्ष बसंत राय सहित यामिनी देवी, रामसहाय मुर्मू, ललन कुमार, अनिता देवी, तबीज परवीन, भुनेश्वर महतो, डुमरचंद सिंह, चोलेश्वर महतो, बाबूचंद किस्कु, आनंद मुंडा, मनोज मुंडा, शिवदयाल मुंडा, कुलेश्वर महतो, छोटेलाल मांझी, महादेव तुरी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी