शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई स्नातक सेमेस्टर-छह की परीक्षा

झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज बेरमो एवं बीडीए कॉलेज पिछरी में बिनोदबिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर-छह की परीक्षा बुधवार को भी शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:07 PM (IST)
शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई स्नातक सेमेस्टर-छह की परीक्षा
शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई स्नातक सेमेस्टर-छह की परीक्षा

करगली/पिछरी : झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज बेरमो एवं बीडीए कॉलेज पिछरी में बिनोदबिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर-छह की परीक्षा बुधवार को भी शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई।

झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में राजनीतिशास्त्र व मनोविज्ञान की परीक्षा में 30 परीक्षार्थी मौजूद रहे, जबकि एक अनुपस्थित था। वहीं द्वितीय पाली में ली गई इतिहास विषय की परीक्षा में 30 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रबंधन की ओर से यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षार्थियों को मुख्यद्वार के समक्ष स्क्रीनिग कर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। दंडाधिकारी के रूप में स्वतंत्र प्रकाश गौतम तैनात थे। परीक्षा नियंत्रक निशा सिंह ने बताया कि इस कॉलेज में शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। परीक्षा संचालित करने में प्रभारी प्राचार्य स्मृति सिन्हा, अधीक्षक करुणा चौहान, प्रो. रश्मि प्रसाद, प्रो. मीना सिंह, प्रो. शगुफ्ता परवीन आदि सक्रिय थीं।

वहीं, बीडीए कॉलेज पिछरी में कुल 92 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और एक छात्र अनुपस्थित रहा। पहली पाली में पॉलटिकल साइंस की परीक्षा में 38 और दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में 54 छात्र-छात्राओंने भाग लिया। मौके पर प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, सहायक केंद्राधीक्षक प्रो. महेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक मुकुल पाठक, प्रो. एसएन सिंह, विजय गुप्ता, विजय पाठक, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी