तीन डे बार्डिंग सेंटरों में सरकारी ताला

जागरण संवाददाता बोकारो बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से शहरी व परिक्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्र में स्पो‌र्ट्स का माहौल तैयार कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:06 AM (IST)
तीन डे बार्डिंग सेंटरों में सरकारी ताला
तीन डे बार्डिंग सेंटरों में सरकारी ताला

जागरण संवाददाता, बोकारो: बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से शहरी व परिक्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। विभाग की ओर से नगर में तीन नया डे बोर्डिंग सेंटर खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है। नगर में हाकी, बास्केटबाल व वालीबाल डे बोर्डिंग सेंटर खोले जाएंगे। वहीं नगर में क्रीड़ा विभाग, झारखंड सरकार की ओर से संचालित तीन डे बोर्डिंग सेंटर बंद हैं। अब तक इन्हें खोला नहीं जा सका है।

-29 से शुरू होगा वालीबाल चयन परीक्षण शिविर

बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से खेल परिसर सेक्टर चार में वालीबाल डे बोर्डिंग सेंटर खोला जाएगा। वहीं सेक्टर तीन सामुदायिक भवन परिसर स्थित कोर्ट को बास्केटबाल डे बोर्डिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। हाकी डे बोर्डिंग सेंटर के लिए स्थल चयनित किया जा रहा है। विभाग की ओर से सेक्टर तीन सामुदायिक केंद्र परिसर में 29 से 31 जुलाई तक बास्केटबाल चयन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बास्केटबाल डे बोर्डिंग सेंटर के लिए युवा खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इसके अलावा शिबूटांड़ में 30 व 21 जुलाई को वालीबाल चयन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को वालीबाल डे बोर्डिंग सेंटर के लिए चयनित किया जाएगा। हाकी डे बोर्डिंग सेंटर के लिए भी चयन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें निश्शुल्क खेल किट, अल्पाहार व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। युवा खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा।

-बंद हो गए तीन डे बोर्डिंग सेंटर

क्रीड़ा विभाग, झारखंड सरकार की ओर से 2009 में सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में बालिकाओं के लिए बास्केटबाल, सेक्टर दो कला केंद्र परिसर में वालीबाल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार परिसर में ताइक्वांडो डे बोर्डिंग सेंटर खोला गया था। यहां चयनित खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता था। खिलाड़ियों को खेल किट, अल्पाहार के अलावा 500 रुपये प्रत्येक माह स्टाइपेंड दिया जाता था, लेकिन 2011 के बाद विभाग की ओर से संचालित डे बोर्डिंग सेंटर धीरे-धीेरे बंद हो गए। तत्कालीन मंत्री अमर कुमार बाउरी के प्रयास के बावजूद अब तक इन्हें खोला नहीं जा सका है। जिला खेल पदाधिकारी मा‌र्क्स हेंब्रम ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात स्थिति सामान्य होने पर डे बोर्डिंग सेंटर खोलने की दिशा में पहल की जाएगी। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।

chat bot
आपका साथी